Audio से Background Noise कैसे हटाए / Remove Background Noise

"Audio" से "Background Noise" कैसे हटाए

हेलो दोस्तो आज इस post में किसी भी "audio" से "background noise" कैसे हटाते हैं इसके बारे में फुल डिटेल में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस post के साथ और जाने किसी भी audio से "background noise" या बैकग्राउंड में जो कुछ आवाजें होती है उन्हें कैसे हटाते हैं.


वीडियो हो या audio दोनों की quality अच्छी होना बहुत ही जरूरी होता है और जिस तरह हम वीडियो को अच्छी तरह से edit करते हैं वैसे ही audio को भी अच्छी तरह से edit करना बहुत जरूरी होता है तभी audio की quality हमारे वीडियो को  अच्छी बनाती है.


जब हम audio या वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो audio में हमारी वॉइस के साथ साथ और भी बहुत कुछ रिकॉर्ड हो जाता है जैसे कि background noise और ऐसे में audio की quality अच्छी नहीं होती जब भी हम बोलना बंद करते हैं तो audio में खर खर आहट ऐसा कुछ रिकॉर्ड हो जाता है और जो वह audio सुनते हैं उन्हें  अच्छा नहीं लगता है और फिर उसके बाद जिस भी वीडियो में हम background noise वाला audio लगाते हैं वह वीडियो भले ही कितना ही अच्छा हो वह वीडियो audio के कारण बिगड़ ही जाता है इसीलिए यदि audio में background noise  है तो हमें audio को अच्छे से edit करके उसकी background noise को हटा देना चाहिए.

हम भले ही कितना ही अच्छा वीडियो क्यों ना बना ले पर यदि वीडियो में अच्छा audio नहीं है तो हमारा अच्छा वीडियो भी खराब हो जाता है जिस तरह हम अच्छे से और अच्छी quality का वीडियो बनाते हैं उसी टाइप से हमें audio को भी अच्छी quality का बनाना बहुत जरूरी होता है ताकि audio हमारा वीडियो की quality को और ज्यादा बढ़ा दे.

यदि आप एक youtuber पर है और यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं तो आप audio quality में भी अच्छा ध्यान देते होंगे कुछ ऐसी जगह पर बैठकर या कुछ ऐसी जगह पर जाकर वीडियो या audio  रिकॉर्ड करते होंगे जहां कोई बैकग्राउंड वॉइस ना हो ताकि आपका वीडियो अच्छे से बने, पर फिर भी थोड़ी बहुत background noise आ ही जाती है और ऐसे में उस background noise को रिमूव करना बहुत ही जरूरी हो जाता है.


          Computer Me Zip File Kaise Banaye

यदि आपके पास बहुत अच्छे हाई quality डिवाइस नहीं है तो आप के रिकॉर्ड किए गए audio में background noise आना नॉर्मल बात है पर डोंट वरी दोस्तों कुछ ऐसे भी कंप्यूटर software है जिनकी मदद से हम अपने audio की quality को अच्छा कर सकते हैं और अपने रिकॉर्ड किए गए audio में जितनी भी background noise है उनको audio से हटा सकते हैं और audio में अपनी वॉइस को क्लियर कर सकते हैं.

यदि हम अपने बनाए गए वीडियोस में without noise वाले audio ऐड करते हैं तो हमारे वीडियो की quality पहले से कहीं ज्यादा अच्छी हो जाती है और जो लोग हमारे वीडियो को देखते हैं वह हमारे वीडियोस को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो अब आप समझ ही गए होंगे कि audio से background noise को रिमूव करना कितना इंपॉर्टेंट होता है ताकि हम अच्छे से अच्छा वीडियो बना सकें तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं और अपने रिकॉर्ड किए गए audio में से background noise रिमूव कैसे करते हैं यह जानते हैं.

Audio को Edit करके Voice Clean  कैसे करें –

अपने रिकॉर्ड किए गए audio से background noise को हटाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करें उसके बाद आप भी रिकॉर्ड किए गए audio से background noise को जरूर रिमूव कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Audacity software install करना होगा.

2. Audacity software डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें इस लिंक से आपAudacity वेबसाइट में चले जाएंगे वहीं से आप app को डाउनलोड करें


3. कंप्यूटर में audacity इंस्टॉल करने के बाद अब आप audacity software को ओपन करें.


4. audacity software ओपन होने के बाद अब आप फाइल पर क्लिक करें और उसके बाद ओपन पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से एक audio फाइल को सेलेक्ट करके audacity software में उसे ओपन करें या फिर आप शॉर्टकट key Ctrl+O press करें और फाइल ओपन करें.

5. अब आप अपने कंप्यूटर में उस audio फाइल को सेलेक्ट करें जिससे आप edit करना चाहते हैं या फिर उस audio से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं.

            Computer Me Install Application Uninstall kaise kare

6. audio फाइल select करने के बाद अब आप open पर क्लिक करें.


7. ओपन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन में एक विंडो ओपन हो जाएगी आप इस विंडो में Make a copy of the files before editing (safer) के आगे क्लिक करें और OK पर क्लिक करें.


8. अब आप जिस audio फाइल को edit करना चाहते हैं  वह audio फाइल audacity में ओपन हो जाएगी.


9. अब आप audio में उस प्वाइंट को select करें जहां पर आप बोल रही रहे थे या फिर रुके हुए थे starting में या फिर ending में कहीं का भी थोड़ा सा वह भाग select करें जहां पर आप की आवाज ना हो और वहां सिर्फ background noise हो.


10. audio में थोड़ा सा noise वाला भाग को select करने के बाद अब आप ऊपर effect पर क्लिक करें.


11. Effect पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप Noise Reduction… पर क्लिक करें.


12. अब आपके कंप्यूटर screen में Noise Reduction window ओपन हो जाएगी यहां पर आप Get Noise Profile पर क्लिक करें.


13. अब आपको कीबोर्ड में Ctrl+A press करना है और फुल audio को select कर देना है.


14. अब full audio select हो जाने के बाद अब आप फिर से Effect पर क्लिक करें और उसके बाद Noise Reduction… पर क्लिक करें.

15. अब आपकी कंप्यूटर screen में Noise Reduction window ओपन हो जाएगी आप यहां पर OK पर क्लिक करें.


16. OK पर क्लिक करने के बाद audio से background noise Remove होना start हो जाएगी.


17. Noise reduction apply होने के बाद अब आपके audio से वॉइस रिमूव हो जाएगी और जो noise लाइन है वह पतली हो जाएगी.


18. अब आप audio को play करके देखें कि अभी भी आप के audio में background noise है या नहीं.

19. यदि आप के audio में अभी भी कुछ background noise है तो आप फिर से इसी प्रोसेस को एक बार और करें,  प्रोसेस को दोबारा करने के लिए सबसे पहले आपको थोड़ा audio को select करना होगा, उसके बाद Effect पर क्लिक करना होगा उसके बाद Noise Reduction… पर क्लिक करें उसके बाद Get Noise Profile पर क्लिक करें और फिर कीबोर्ड में Ctrl+A दबाएं और फुल audio को selectर करें, उसके बाद फिर से effect पर क्लिक करें, effect पर के लिए करने के बाद Noise Reduction… पर क्लिक करें और उसके बाद OK पर क्लिक करें अब आप के Audio में फिर से Noise reduction apply होना स्टार्ट हो जाएगा.


20. process को दोबारा करने के बाद अब आप देखेंगे कि आप के audio में जो noise की लाइन थी अब वह लाइन पहले से बहुत ज्यादा पतली हो गई है.


21. अब आप फिर से audio को play करें और चेक करें कि audio में नाइंथ है या नहीं अब आपके audio से background noise पूरी तरह से रिमूव हो गई होगी.

22. audio से background noise remove करने के बाद अब आपको audio को एक्सपोर्ट करना होगा जिससे कि वह है audio आपके कंप्यूटर में सेव हो जाए.

23.  audio को export करने के लिए सबसे पहले आप file पर क्लिक करें और उसके बाद Export पर क्लिक करें.

24. audio को export करने के लिए अब आपको यहां पर एक (format) प्रकार select करना होगा मैं यहां पर export as WAV पर क्लिक करता हूं आप जो चाहे सेलेक्ट कर लीजिए.


25. अब आप कंप्यूटर में कहां पर audio को export करना चाहते हैं उस disk और फोल्डर को सेलेक्ट करें और उसके बाद save पर क्लिक करें.


26. save पर क्लिक करने के बाद अब आपकी audio फाइल आपके कंप्यूटर में successfully save हो गई है.


27. इसी टाइप से आप दूसरी audio फाइल्स को भी edit कर सकते हैं और उन audio से भी background noise को remove कर सकते हैं.

इस टाइप से audacity software का यूज करके अपने रिकॉर्डेड audio से background noise को रिमूव कर सकते हैं और audio में अपनी वॉइस को साफ या क्लीन कर सकते हैं अब जब आप बिना नॉइस वाला audio अपने वीडियो में लगाएंगे तो आपके वीडियो की quality पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी और जो भी यूजेस आपके वीडियो को देखेंगे वह आपके वीडियो को जरूर पसंद करेंगे उम्मीद है आपको इस post में जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि आपको यह post अच्छी लगी तो post को अपने दोस्तों के साथ whatsapp और facebook में शेयर जरूर करें.

Note –
यदि edit किया गया audio audacity से export ना हो तो आप export as WAV पर क्लिक करें और उसके बाद आपकी audio फाइल कंप्यूटर में सेव हो जाएगी और एक बात का ध्यान रखना audacity software में सिर्फ audio फाइल को ही ओपन और edit कर सकते हैं इसमें आप वीडियो फाइल को edit नहीं कर सकते हैं तो आप इस बात का अच्छे से ध्यान रखें.

         VPN kya hai or VPN use kaise kare

दोस्तों कैसी लगी यह post बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा अगली post में फिर से मिलेंगे तब तक के लिए bye...

Comments

Popular posts from this blog

How to Make Any LED TV a Smart TV

How to Change Mobile Keyboard Size (Updated 2020)

How to break mobile screen lock / Remove Screen Lock