WordPress VS Blogger Me Best Platform Konsa Hai

WordPress VS Blogger Me Best Platform Konsa Hai

Hello friends आज इस पोस्ट में WordPress VS Blogger में Best Platform कौनसा है इस के बारे में बता रहा हूँ।


नमस्कार मित्रों आज हम आपको WordPress और blogger मे क्या अंतर हैं इसके बारे मे बताने वाले हैं व blogging के लिए कोनसा platform ज्यादा अच्छा है इसके बारे मे बतायेगे कई blogger की ये परेशानी होती हैं की वो किस platform पर काम करे जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो तो इसके बारे ने हम आपको आज step By step details. से बतायेगे जिससे आप अपने लिए बेहतरीन platform choose कर सके.

Blogger vs WordPress


Security
ब्लोगर के लिए उनके ब्लोग की security सबसे महत्वपूर्ण होती हैं व blogger google product होने जे कारण उसे गुगल द्वारा security दी जाती है जो सबसे बेहतरीन security होती है व WordPress मे आपको खुद को security बडानी होगी.


SEO
Seo के लिए दोनो platform same है दोनो पर आप समान रुप से seo कर सकते हैं पोस्ट को rank करने मे जो जरुरी चिजो की आवश्यकता होती हैं वो आपको blogger पर भी मिल जाती है व WordPress पर भी इसलिए seo  के लिए दोनो बेहतरीन हैं।

Manage
Blogger और WordPress मे blogger को manage करना बहुत आसान हैं जबकी WordPress के लिए आपको काफी knowledge चाहिए व blogger को आप 2 दिन मे पुरा सिख सकते है वहाँ WordPress को सिखने के लिए महिने लग सकते हैं।

       Promotion kya hai online business promotion kaise kare best tips in hindi

Earning
कमाई के लिए दोनो platform समान है आप दोनो पर advising, affiliates etc से समान earning कर सकते हो शुरुआत मे कमाई के लिए मे आपको blogger ही suggest करुगा

Investment
Investment के लिए blogger अच्छा है क्युँकि ये बिल्कुल फ्री होता है जबकी WordPress मे आपको domain, hosting के लिए investment करना जरुरी होता हैं।


Design
Blog designer के लिए WordPress बेहतर होता है WordPress को आप अपनी इच्छानुसार design कर सकते हो जबकी blogger मे आप ब्लोग को अपनी इच्छानुसार design नहीं कर सकते.

Feature
Feature के लिए WordPress सबसे अच्छा है इसमे आपको unlimited feature मिलेगे जिसका उपयोग आप plugin के माध्यम से कर सकते हो व blogger मे आप JavaScript से अपने feature बढा सकते हो.

Blog Speed
Blog की speed के लिए आप WordPress hosting के द्वारा fast loading बना सकते हो जबकि blogger मे गूगल द्वारा hosting दी जाती है व WordPress मे ज्यादा traffic से site down हो सकती है जबकी blogger पर कितना भी traffic होने से ये down नही होता.

Google form kya hai or website ke liye form kaise banaye

Control
Blogger का पुरा control google के हाथो मे होता है व WordPress मे पुरा control आपके हाथो मे होता है अगर आप अपनी blog पर खुद का control चाहते हैं तो आपके लिए WordPress बेहतर है.

Post Ranking
Blog post को rank करना आपके उपर निर्भर करता है आप जितना बेहतर seo से post लिखोगे उतनी आपकी post rank होती इसके लिए आपको खुद को मेहनत करनी होती है व इसके लिए दोनो platform बेहतर होते हैं।


मित्रों मुजे उम्मीद हैं की आपको हमारी जानकारी पसद आयी होगी व अधिक जानकारी के लिए आप हमे comment कर सकते हो.

       Blog website kaise banaye - Full guide

( Ye ek guest post hai or mera name Raghuveer Charan hai or mera blog https://www.helpgurugroup.com hai direct visit karne ke liye yaha click kare kaise bane)

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to Make Any LED TV a Smart TV

How to Change Mobile Keyboard Size (Updated 2020)

How to break mobile screen lock / Remove Screen Lock