10 Online Transaction Safety Tips हिंदी में/Best Online Safety Tips

Online Transaction Safety Tips हिंदी में 

हेलो दोस्तो आज इस post में “Online transaction safety tips” के बारे में फुल डीटेल्स में बता रहा हूं.


Mobile banking और internet banking  के आ जाने से online payment करना और shopping करना एक आम सी बात हो चुकी है और लगभग सभी लोग ऑनलाइन payment और ऑनलाइन transaction या फिर online shoppuing करते ही हैं और बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग या फिर ऑनलाइन payment करते वक्त कुछ गलतियां भी कर देते हैं जिससे उन्हें बाद में जाकर परेशानी हो सकती है आज हम इस post में यही जानेंगे कि online transaction करते वक्त या online shopping करते वक्त हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारी details safe रहे और secure रहे.


हमारे पास ऐसी बहुत सी information होती है  जिसे हम किसी और के साथ share नहीं कर सकते हैं यदि हम ऐसा करते हैं या किसी और के साथ हमारी personal information को share करते हैं तो उसी के साथ साथ हम बर्बाद भी हो सकते हैं या फिर जितना भी हमारे बैंक अकाउंट में पैसा है उस से हाथ धोना पड़ सकता है इसीलिए हमें अपनी personal इंफॉर्मेशन एंड बैंक details  किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए जिससे कि हमारी सभी डिटेल सिक्योर और सेफ रहे और हमारा बैंक का पैसा भी safe रहे.

      Google account secure kaise rakhe

ऐसी बहुत सारी information होती है जिसे यदि हम किसी से शेयर कर देते हैं तो हो सकता है कि हमारे bank में जितना भी पैसा है वह है चोरी हो जाए य कोई उसे अपने account में या किसी दूसरे के अकाउंट में transfer कर ले तो हमारे पास बैंक details होती है account नंबर होता है, ATM कार्ड होता है, और इंटरनेट  बैंकिंग ID और password होता है, मोबाइल बैंकिंग MPIN होता है और इन सब को हमें किसी से भी share नहीं करना चाहिए.

Online transaction करते time हमें बहुत ज्यादा security का ध्यान रखना चाहिए यदि हम एक छोटी सी भी गलती करते हैं तो उस गलती से हमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है अपनी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन safety को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे हम एक सिक्योर और से ऑनलाइन transaction कर सकते हैं या फिर online payment कर सकते हैं जिससे कि आप अपनी personal details को सिर्फ अपने तक ही रख सकते हैं.

Online Transaction Safety Tips हिंदी में -

अपने online transaction को सेफ और secure बनाने के लिए आगे बताए गए सभी tips को अच्छी तरह से  follow करें उसके बाद जब भी आप online payment करेंगे या फिर online shoppingकरेंगे तब आप अपनी  personal information को safe जरूर रख पाएंगे.

1. Use personal computer & mobile -
 online transaction करते time हमेशा अपना personal computer या mobile ही use करें आप ऐसा करते हैं तो आपके ट्रांजैक्शन की डिटेल सिर्फ आपके ही कंप्यूटर में या मोबाइल में ही सेव रहेगी इससे किसी दूसरे के पास आपकी details नहीं जाएगी.

2. Use trusted browser - 
दोस्तों इस बात का हमेशा ध्यान दें जब भी आप  online transaction करें या online shopping करें तो आप किसी trusted या आपको जिस Browser पर सबसे ज्यादा भरोसा है आप उसी का use करते हुए ऑनलाइन shopping या फिर ऑनलाइन payment करें.

3. Use secure https -
जब भी आप किसी website या payment gateway अपनी इंटरनेट banking, ATM और credit card की डिटेल एड करने वाले हो तो उससे पहले वेबसाइट के address बार में देख ले कि उस website में https है या नहीं यदि उस वेबसाइट में या उस payment gateway में सिर्फ http है तो आप उस वेबसाइट में या उस गेटवे में अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन या बैंक डिटेल इंटरनेट banking ID और Password एटीएम डेबिट कार्ड details ना भरे, जब आप वेबसाइट या payment gateway के address बार में देखेंगे कि उसमें https की सिक्योरिटी लगी हुई है तभी आप उस website या पेमेंट gateway में अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन एंड बैंक डाले नहीं तो नहीं डालें.

4. Strong password -
आप अपने internet banking का लॉगइन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड हमेशा strong password ही choose करें और यदि आप मोबाइल banking यूजर हैं तो अपने मोबाइल बैंकिंग का एमपिन भी strong रखें और अपना एमपी इंटरनेट banking का लॉगइन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड को हमेशा  60 दिनों में या 90 दिनों में बदलते रहे.

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के लॉगइन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो मैंने कुछ एक दो स्ट्रांग पासवर्ड के स्ट्रक्चर नीचे बताया हूं आप उनको देखकर उसी टाइप के पासवर्ड को सेट कर सकते हैं जिससे कि आपका पासवर्ड स्ट्रांग सेट होगा ध्यान रहे आपको सिम पासवर्ड नहीं बनाना है यह सिर्फ एक पासवर्ड का स्ट्रक्चर है आपको इसे बदलकर बनाना होगा यह सब एग्जांपल है आपको बताने के लिए तो आप इसका अच्छे से ध्यान रखें.

Ree@9981tesh

Chandra#2225wanshi

5. Not use public wifi -
यदि आप onlone shopping या ऑनलाइन payment करना चाहते हैं तो उस time आप bublic WIFI  का यूज ना करें उस टाइम आपको सिर्फ अपना persnol network use करना चाहिए कभी-कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है कि जो पब्लिक wifi होते हैं वह हमारी सारी हरकतों पर नजर रख सकते हैं और बाद में हमारे ID और पासवर्ड को वह देख सकते हैं तो आप पब्लिक वाईफाई का यूज बिल्कुल ही ना करें यदि आप करते हैं तो उसमें आप किसी भी जगह लॉगइन ना करें और पेमेंट ना करें शॉपिंग ना करें यदि आप शॉपिंग payment और किसी आपकी internet banking में मोबाइल बैंकिंग में login करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपना पर्सनल data use करें.

6. Start sms alert -
SMS alert के बारे में तो आप जानते ही होंगे यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं मैं बता देता हूं एसएमएस अलर्ट हम अपने बैंक account में स्टार्ट करवा सकते हैं जिससे कि जब भी हमारे बैंक में कोई ट्रांजैक्शन हो तो हमें मैसेज आ जाए कि हमारे बैंक से कितने रुपे का ट्रांजैक्शन हुआ है और जब भी उसमें कुछ पैसे add  होते हैं या रुपए होते हैं तो हमें तब भी मैसेज आ जाता है तो हम यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि कब हमारी बैंक से कितना पैसा  निकाला गया है या जमा किया गया है.

7. Use virtual keyboard -
दोस्तों जब आप किसी और के computer से online शॉपिंग या online पेमेंट करना चाहे तो हमेशा ध्यान रखें कि आप वर्चुअल कीबोर्ड का ही यूज करें वर्चुअल  कीबोर्ड सभी कंप्यूटर में होता है तो आप उसी  keyboard का यूज करें अपनी details fillup करें.

8. Not share ATM Card & Bank details -
आप अपने बैंक अकाउंट नंबर ATM कार्ड की डीटेल्स मोबाइल बैंकिंग MPIN इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड किसी से भी share ना करें यदि आप ऐसा करते हैं तो आप अपने बैंक account के सभी पैसे से हाथ धो सकते हैं.

9. Note share OTP -
OTP के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे यह एक one time password होता है जो कुछ ही देर के लिए होता है यदि इसे हम ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट यूज ना करें तो यह अपने आप ही एक्सपायर हो जाता है और उसके बाद इसका use नहीं कर सकते हैं पर ओटीपी हमारे लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है और इसे किसी और से share नहीं करना चाहिए क्योंकि ओटीपी मतलब वन टाइम पासवर्ड इसके बिना कोई भी transaction होना नामुमकिन है तो आप इसे किसी से भी share ना करें.

10. Set Transaction limit -
Transaction के बारे में तो आप सभी जानते हैं जब भी हम bank से पैसा निकालते हैं तो वह एक ट्रांजैक्शन कहलाता है आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांजैक्शन लिमिट भी सेट कर सकते हैं इससे होगा क्या 1 दिन में सिर्फ उतना ही पैसा निकाला जा सकता है जितना कि आप की ट्रांजैक्शन लिमिट हो,  ट्रांजैक्शन लिमिट उस समय बहुत उपयोगी होती है मान लीजिए आप अपनी personal details जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग का ID लॉगइन पासवर्ड और transaction Password किसी दूसरे के हाथ में दे देते हैं या गलती से किसी के पास चला जाता है तो ऐसे में यदि आप के अकाउंट में transaction लिमिट रहेगी तो सिर्फ उसी लिमिट में पैसे निकाल पाएंगे मान लीजिए आपके पास 100000 रुपए है और आप की 1 दिन की लिमिट सिर्फ 10000 रुपए निकालने की है तो आपके बैंक अकाउंट से सिर्फ 10000  रुपए ही निकल पाएंगे.




इन सभी tips को ठीक से follow करके हम अपने ऑनलाइन transaction और ऑनलाइन shopping को सिक्योर कर सकते हैं और अपनी पर्सनल information को किसी गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको इस post से जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि आपको यह post अच्छी लगी और आपको लगता है कि और भी लोगों की इस पोस्ट से मदद हो सकती है तो आप इस post को whatsapp और facebook में अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें.

             apna about homepage create kese kare

दोस्तों कैसी लगी यह post बताना जरूर यदि आप इस post से related कुछ पूछना चाहें तो आप comments करना मैं आपकी कमेंट का reply करने की पूरी कोशिश करूंगा, अगली post में फिर से मिलेंगे तब तक के लिए bye....

और ज्यादा इंटरनेट की जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट ReeTrick में जरूर जाये।

Comments

Popular posts from this blog

How to Make Any LED TV a Smart TV

How to Change Mobile Keyboard Size (Updated 2020)

How to break mobile screen lock / Remove Screen Lock