Posts

Showing posts from January, 2019

Computer में Clean Audio Record कैसे करें/How To Record Clear Voice

Image
Computer में Clean Audio Record कैसे करें/How To Record Clear Voice हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने computer में क्लीन voice record कैसे करते हैं इसके बारे में फुल डिटेल्स में बता रहा हूँ तो बने रहे आप इस पोस्ट में और जाने कैसे अछी quality का audio record कर सकते हैं. अच्छा audio और वीडियो सभी record करना चाहते है ताकि सभी लोग उनके audio और वीडियो को पसंद करे यदि audio अच्छी quality का होगा तभी हमारे audio को सभी लोग पसंद करेंगे. यदि आप अपने computer से audio या वीडियो record करते है तो आपने एक प्रॉब्लम तो फेस किये ही होंगे की जो audio है वह ठीक से record नहीं होता है मतलब की audio में बैकग्राउंड नॉइज़ बहुत ज्यादा होती है और आप उसे किसी भी तरह से ख़त्म करना चाहते है ताकि आपका अच्छा audio record हो और उस audio और वीडियो को सभी लोग पसंद करें. यदि आप एक youtuber है तो आप अपने वीडियो  से अच्छा बनाने की कोसिस करते होंगे ताकि सभी लोग आपके वीडियो को पसंद करे और अपके चैनल सब्सक्राइब करें ताकि जल्द से जल्द बहुत सरे आपके सब्सक्राइब हो जाये और जो लोग आपका वीडियो देखे तो वो बार बा

Computer में Microphone Setup कैसे करें/How to Set Mic to Windows PC

Image
Computer में Microphone Setup कैसे करें/How to Set Mic  हेलो दोस्तों आज इस post में अपने computer में microphone setup कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी शेयर कर रहा हु तो आप बने रहे इस post में और जाने कैसे microphone सेट किया जाता है. यदि हमें मोबाइल में वीडियो कॉल या किसी टाइप की ऑडियो, वीडियो recording करनी होती है तो हम वह बड़ी ही आसानी से कर लेते है क्यूंकि हमारे मोबाइल फ़ोन में पहले से ही microphone setup होता है जिससे हमें वीडियो कॉल या ऑडियो, वीडियो recording करते समय कोई भी दिक्कत नहीं आती है और हम बड़े ही आसानी से सब कुछ कर पते है. अब यदि बात करें computer की तो computer में पहले से microphone सेट नहीं आता है computer में ऑडियो recording के लिए हमें microphone को अलग से सेट करना होता है, अपने computer में ऑडियो record करने के लिए हमें मार्केट से microphone खरीद कर लाना होता है और अपने computer में लगाना होता है उसके बाद ही हम computer में ऑडियो record कर सकते है. जब हम computer के लिए microphone खरीद कर लाते है और उसके बाद computer में लगते है तो उसके बाद भी कभी कभ

बिना बैंक जाये Internet Banking Register कैसे करें/Online Net Banking Registration

Image
बिना बैंक जाये Internet Banking Register कैसे करें/Online Net Banking Registration हेलो दोस्तों आज इस post में बिना बैंक जाये बैंक ऑफ़ बड़ौदा के account में "internet banking" चालू कैसे करते है इसके बारे में बता रहा हूँ तो आप बने रहे इस post में और जाने "internet banking" सुरु कैसे करते है बिना बैंक जाये। बिना बैंक जाये किसी को पेमेंट करना हो या पैसे एक जगह से दूसरी जगह भेजना हो तो उसके लिए हमारे बैंक account में internet banking या मोबाइल बैंकिंग सुविधा चालू होना चाहिए उसके बाद ही हम मोबाइल बैंकिंग या internet banking की मदद से ऑनलाइन पेमेंट या पैसे को एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं. internet banking की मदद से हम आसानी से अपने बैंक account को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं, ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं तथा और भी ऐसी बहुत सी सर्विस है जिन्हें हम internet banking की मदद से अपने account में ऑनलाइन कर सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं, पैसे ट्र

Email Signature क्या है / Professional Email Signature कैसे बनाएं

Image
Professional Email Signature कैसे बनाएं हेलो दोस्तों आज इस post में “professional email signature” कैसे बनाते हैं इसके बारे में फुल details में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस post में और जाने gmail या email के लिए सिग्नेचर कैसे बनाते हैं. gmail और email के बारे में तो आप जानते ही होंगे इसकी मदद से हम मेल send कर सकते हैं और कोई भी online अकाउंट आसानी से ओपन कर सकते हैं gmail अकाउंट गूगल हमें फ्री में गूगल अकाउंट के साथ प्रोवाइड करता है ताकि हम उसकी मदद से online कहीं भी gmail ID की मदद से अकाउंट बना सके किसी को मेल send कर सकें. जब हम gmail से किसी को मेल send करते हैं तो उसका structure एक simple पेज की तरह होता है, या मान लीजिए एक simple मैसेज की तरह होता है जहां पर हम कुछ भी type कर सकते हैं और जिसे send करना चाहे उसे send कर सकते हैं जब मेल रिसीवर के पास जाता है तो वह उसे पढ़ लेता है और छोड़ देता है उसमें उसे कोई भी professional वाली बात नहीं लगती है.             Online Transaction Safety Tips हिंदी में यदि आप कोई professional work करते हैं या फिर कोई online work कर